अयोध्या15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[15/02, 11:30 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
विवाद कर रही ननद भाभी का चालान
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि ग्राम दुर्गी का पुरवा मजरे सिपहिया की मंजू लता पत्नी स्व0 विनोद कुमार मिश्रा का थाना बाबा बाजार के ग्राम शेरपुर की अपनी ननद मनोज कुमारी पत्नी कुलदीप कुमार से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा।सूचना पाकर उप निरीक्षक अवधेश यादव ने महिला सिपाही सरसती राजपूत के साथ पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि मंजूलता तथा मनोज कुमारी को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।
[15/02, 11:32 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्म हत्या
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोयली पुरवा मजरे सैदपुर में गुरुवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई।उसका शव घर के टिन शेड के पाइप मे रस्सी के सहारे लटकता बरामद हुआ।पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
थाना प्रभारी बाबा बाजार राजेश सिंह के मुताबिक कोयली पुरवा निवासी महिला सीतापति के पति मंशाराम की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी।उसके बाद सीता पति ने ग्राम पलिया थाना हालिया पुर जनपद सुल्तानपुर निवासी धीरज के साथ पत्नी के रूप में कोयली पुर गांव में लिव इन में रह रही थी।पता चला है कि महिला का कथित पति रुदौली कस्बे में प्लाई वुड फैक्ट्री में नौकरी करता है।इधर लगभग दो माह से वह काफी मात्रा में शराब का सेवन कर रहा था।पत्नी विरोध करती थी तो दोनो में अक्सर झगड़ा होता था।इधर दो दिनों से पति पत्नी में विवाद चल रहा था।बुधवार को वह रुदौली से काम करके घर आया था और गुरुवार को उसके पति धीरज का शव घर के टिन शेड के पाइप से रस्सी से लटकता पाया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[15/02, 11:39 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
एक की मौत,दूसरा गम्भीर रुप से घायल,रेफर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रूदौली रौजागांव रोड पर बुधवार की देर शाम को गन्ना लादकर रौजागांव चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही दलसरांय चौराहा के निकट पहुंची तभी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया।लोगों ने घटना की सूचना रुदौली पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से दोनो घायलों को तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया।दोनों घायलों को प्राथमिकत उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल युवक अफरोज की मौत हो गई वही दूसरे युवक शिव लाल निवासी ग्राम टीकर कोतवाली रुदौली का इलाज चल रहा है।इस सम्बंध कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है अभी परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें