January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13अगस्त24*मजार पर सजदा करने गई 33 बर्षीय महिला से दुष्कर्म,

अयोध्या13अगस्त24*मजार पर सजदा करने गई 33 बर्षीय महिला से दुष्कर्म,

अयोध्या13अगस्त24*मजार पर सजदा करने गई 33 बर्षीय महिला से दुष्कर्म,
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अयोध्या ।
ऐसा प्रतीत होता है कि आजकल अस्मत के लुटेरों की जैसे बाढ़ आ गई है। बलात्कार किसी भी समाज की महिला के साथ हो यह अस्मत के लुटेरे उसकी अस्मत पर डाका डालते जैसे उनकी कोई जागीर हो और इस दुनिया का समाज उस औरत की अस्मिता पर ग्रहण लगा देता है। जबकि सब कुछ औरत की बिना मर्जी के होता है। क्या वह जानबूझकर अपने ऊपर हिंसा कराती है। समाज के समझ में नहीं आता। वह तो उसे अभागिन की संज्ञा से नवाजते है। समाज की ऐसी सोच पर विराम लगाने की आवश्यकता है। और इस प्रकार की भूक्तभोगी लड़कियों को दिलासा और सद्भावना के साथ सम्मान मिले इस विषय पर गहन अध्ययन इस दुनिया में रहने वाले समाज के प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। भदरसा , मिल्कीपुर, बीकापुर, रामजन्म भूमि थाना अयोध्या, मवई, तथा रौनाही थाना क्षेत्र के मगलसी गांव में मजार पर सजदा करने गई मुस्लिम महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुराचार किया। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी कुछ दिन पूर्व भदरसा में हुए बलात्कार कांड का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि रौनाही थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हो गई। मामला दो संप्रदाय से जुड़े होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाकर घटना के कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया ।
आरोप है कि थाना रौनाही क्षेत्र के मगलसी गांव में सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे कर्बला की एक मजार पर 33 बर्षीय अविवाहित मंदबुद्धि की मुस्लिम महिला प्रतिदिन की तरह उस दिन भी सजदा करने गई थी। लोगों के बताने के अनुसार उसी गांव का निवासी दो बच्चों का पिता लगभग 30 वर्षीय राम अनुज वर्मा ने लड़की के विरोध करने के उपरांत भी जबरन दबोच कर पास के एक आम की बाग में खींच ले गया और दुराचार किया। अविवाहित महिला को देखने से ऐसा मालूम होता है कि बहुत ही कुपोषित व कमजोर है,सायद इसलिए वह महिला विरोध प्रतिशोध करने में विफल रही । उस दरिंदे ने उसे मारा पीटा और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इधर दरिंदगी की शिकार महिला बहसी दरिंदे से छुटकारा पाया तो घर आकर आपबीती परिजनों को बताया और जब इस प्रकार की चर्चा आसपास के लोगों में हुई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पीड़ित परिजनों ने पहले सूचना 112 पर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सहित आला अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया और आधे घंटे में एसएसपी राज करन नैयर, एस पी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ संजीव सिंह सहित रौनाही पुलिस मौके पर पहुंच गई, कुछ देर के लिए गांव छावनी में तब्दील नजर आने लगा। पीड़िता की पहिचान पर ही आरोपी युवक को भागने से पहले ही पुलिस ने आरोपी के घर से ही दबोच लिया और पीड़िता सहित आरोपी को थाने ले आई। थाने में पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की जेल रवानगी तय कर दी।
प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज की अविवाहित महिला के साथ गैरसमाज के दो बच्चो के पिता द्वारा किए गए दुराचार का मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच और इलाज के लिए सीएचसी सोहावल के उपरांत फैज़ाबाद( अयोध्या)जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मेडिकल जांच हुई। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर बहसी राम अनूज वर्मा के परिजनों का कहना है मेरा ही एक बेटा कमाने वाला था। मेरा बेटा ऐसी घिनौनी घटना नहीं कर सकता जरूर दाल में कुछ काला है।गांव में ही कुछ ऐसी भी गुपचुप बातें चर्चा में है कि इन दोनों के संबंध बनाते समय‌ गांव के ही दो अन्य युवकों‌ ने देख लिया तो वह भी अपने हवस को शांत करना चाह रहे थे जब बात नहीं बनी तो इन लोगों ने गांव में आकर ढिंढोरा पीट दिया जिसके कारण मजबूरी में लड़की ने जबरन बलात्कार करने की बात बताइए। सच्चाई क्या है पुलिस के छानबीन के बाद कुछ दिन में आ जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.