अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट।
अयोध्या10अक्टूबर24*अयोध्या में साधु संतों ने मुलायम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई।
रामनगरी अयोध्या में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि साधु संतो के संयोजन में धूमधाम से मनाई गई। सिद्ध पीठ करतालिया मंदिर आश्रम के महंत रामदास महाराज के अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे रहे। इस दौरान उनके नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया गया। इसके साथ ही वृद्ध आश्रम में फल का वितरण किया गया। प्रातः काल मंदिर में उनकी आत्मा के शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। अपराहन साधु संतों का विराट भंडारा भी आयोजित किया गया। मुलायम सिंह के चित्र पर कुछ अर्पित कर पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों पिछड़े द्लितो मजलूमों के मसीहा रहे। जबकि बाबा रामदास महाराज ने कहा की नेताजी ने देश युवा किसान को नई दिशा प्रदान किया। उनकी कमी खलती है। आज हम सभी उनकी दूसरी पुण्य तिथि मना रहे हैं। उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। जबकि सरदार पटेल नगर वार्ड के पार्षद मिथिलेश यादव सोनू ने भी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर महंत विनोद दास, महंत बाबा आनंद दास, अखिलेश पांडे सहित तमाम साधु संत सपा नेता आदि मौजूद रहे। Viaual…byte 1 रामदास महाराज byte 2 आनंद दास
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।