अयोध्या07अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें
[07/04, 2:53 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
ट्रक ड्राइवर की ईट से कूच कर हत्या, ट्रक ड्राइवर की प्रेमिका और उसके बच्चों पर लगा आरोप, ट्रक ड्राइवर की प्रेमिका के बच्चों ने प्रॉपर्टी विवाद में ईट से कूच कर की हत्या, देवरिया का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर, कोतवाली नगर के शारदा पुरम कॉलोनी में हुई हत्या, प्रेमिका और उसके बच्चो के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, थाना रौनाही क्षेत्र की रहने वाली है प्रेमिका।
[07/04, 2:53 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया स्वागत, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,
अयोध्या पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्रा का बयान,अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचा हूं, स्वाभाविक है जिस मंदिर के निर्माण के लिए कोटि-कोटि लोग लगे रहे, आंदोलनरत रहे, हम सब लोग भी आंदोलन में सहभागी थे, जब मंदिर बन गया तो मन को इतनी प्रसन्नता हुई है कि इसको प्रकट नहीं किया जा सकता, अयोध्या पहुंचकर मैं अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं, यह कभी कल्पना नहीं की थी कि हम लोगों के काल में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन भगवान राम की कृपा से भगवत कृपा से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, संत महात्माओं के सामूहिक प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, अयोध्या में बहुत परिवर्तन हो चुका है, मैं अयोध्या पहुंचकर देख रहा हूं क्या मैं उस अयोध्या में पहुंचा हूं जहां मैं बार-बार आता था या किसी और नगरी में पहुंच गया हूं, अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है, महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है, इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है, यहां आने के पश्चात एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, यहां के विकास को देखकर के लगा कि सर्वाधिक विश्व भर के लोग आकर राम लला का दर्शन करें।
[07/04, 2:53 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया स्वागत, सतीश महाना ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं सतीश महाना,
सतीश महाना का बयान, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के साथ मैं 1984 से जुड़ा हूं, मैं अयोध्या का प्रभारी मंत्री रहा हूं, प्रभारी मंत्री होने के नाते अयोध्या के विकास में मैं सेवा कर सकूं इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं, आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जो मंदिर खड़ा हो रहा है उससे पूरे देश दुनिया में प्रतिष्ठा बढ़ी है, भगवान राम के इस धरती पर अवतरण के बाद जिस तरह से उत्साह लोगों में देखने को मिला है वो अदभुद है, 22 जनवरी को इस देश इस दुनिया के हर हिंदू धर्मावलंबी को लगता था कि भगवान राम उसके घर आ रहे हैं, एक भजन प्रचलित हुआ कि राम आएंगे, हर व्यक्ति को लग रहा था कि मेरे घर राम आए हैं, मेरे को भी वही भाव हमेशा रहता है,भगवान राम को उस स्थान पर देखकर भाव स्वरूप सबके सामने रहे हैं लेकिन आज प्रत्यक्ष रूप में उनके दर्शन करते हैं तो अंदर से जो एक श्रद्धा होती है जो समर्पण होता है वह दिखता है लोगों में उत्साह जिस प्रकार से है, आज अयोध्या में दर्शन करने का है वह अद्वितीय है, अकल्पनीय है, हमारे जीवन काल में यह राम मंदिर देखने को मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,
रामनवमी की व्यवस्था के सवाल पर सतीश महाना ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं शासन प्रशासन को मुख्यमंत्री को, जिन्होंने पूरी व्यवस्थाओं को जिस प्रकार से आयोजित किया है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी श्रद्धालुओं को जो दर्शन करने के लिए आ रहा है किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है और सुविधा और सुगमता के साथ सब लोग दर्शन कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है, जिस प्रकार से साफ सफाई की व्यवस्था है यह देखने को मिलती है, जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, जो श्रद्धालु भी आ रहे हैं उनकी भी श्रद्धा बहुत अधिक है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।