अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या03जनवरी25*पासी समाज ने विधायक का प्रकट किया आभार
भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पंचायत कामाख्या धाम में महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पासी समाज ने विधायक का आभार प्रकट किया।
बीते 24 दिसंबर को आदर्श नगर पंचायत कार्यालय के बगल बिजली पासी की मूर्ति स्थापित की गई थी।विधायक रामचंद्र यादव द्वारा महाराजा बिजली पासी की मूर्ति के अनावरण के बाद विधानसभा ही नही बल्कि आसपास जनपदों के पासी समाज मे खुशी झलक रही है।पासी समाज के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि महाराजा बिजली पासी की मूर्ति के लिए वहां स्थान का चयन किया गया जहां से बगल के जनपद के निवासी चाहे बाराबंकी में हो सुल्तानपुर हो सभी जनपद के निवासी इसी रास्ते से जब गुजरेंगे तो महाराज बिजली पासी के त्याग व बलिदान को याद करेंगे।मूर्ति अनावरण के बाद से ही पासी समाज में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
पासी समाज के लोगों का कहना है कि हमारे समाज के लोगो को भी जनता का प्रतिनिधित्व करने मौका मिला वह भी एक बार नही कई बार मौका मिला लेकिन पासी समाज के महापुरुषों व राजाओ के बारे में किसी ने जिक्र तक नही किया।वही रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव ने पासी समाज के महापराक्रमी योद्धा महाराजा बिजली पासी की मूर्ति का अनावरण किया और पासी समाज के सम्मान में चार चांद लगाने का कार्य किया है।यह कार्यक्रम अयोध्या जनपद में ऐतिहासिक कार्यक्रम माना जायेगा और पासी समाज विधायक रामचंद्र यादव के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का कार्य करेगा।विधायक श्री यादव का जितना बखान किया जाए उतना कम होगा।
भाजपा विधायक ने पासी समाज के लोगो के आभार प्रकट करने के बाद कहा की देश मे मोदी व प्रदेश में योगी सरकार ने राष्ट्र के निर्माण में जिन महापुरुषों ने त्याग व बलिदान दिया है उन सबको चाहे व पाठ्यक्रमों में शामिल करके चाहे उनके नाम से संस्थानों को स्थापन करके आने वाली पीढ़ी को याद कराने के लिए अनेको उपलब्धियों दी जा रही है।प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग व समाज के लोगो को बराबर का सम्मान देने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,अरविंद शास्त्री, सियाराम रावत,श्री नाथ रावत,लक्ष्मण लाल,जग प्रसाद रावत व अन्य पासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….