July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02दिसम्बर23*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 151 शिकायतों में 13 का मौके पर निस्तारण

अयोध्या02दिसम्बर23*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 151 शिकायतों में 13 का मौके पर निस्तारण

[02/12, 11:38 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अयोध्या02दिसम्बर23*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 151 शिकायतों में 13 का मौके पर निस्तारण

डीएम के न आने से मायूस हुए फरियादी

भेलसर(अयोध्या)काफी समय बाद समाधान दिवस में डीएम की आने की चर्चा रही लेकिन मुख्य मंत्री के अयोध्या आगमन से डीएम सहित कई अधिकारी समाधान दिवस में नही आए जिससे फरियादी काफी निराश रहे।संपूर्ण समाधान दिवस का धरातल पर समाधान न होने से ऐसी शिकायतो के आने पर एसडी एम रूदौली अंशिका दीक्षित ने राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पर काफ़ी नाराज को खूब खरी खोटी सुनाई।
मामला ग्राम गोगांवा निवासी बिलकीस जहां के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए उन्हें स्थलीय निरीक्षण कर शिकायती पत्र का सही निस्तारण के आदेश दिया।तहसीलदार राजेश कुमार ने शिकायतों के कागजी निस्तारण के अलावा धारातल पर निस्तारण पर बल दिया।समाधान दिवस में 151 प्रार्थना पत्र आए जिसमे 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारित किया गया।इस मौके पर डीडीओ उपेंद्र पाल,डी पी आर ओ दमन प्रीत अरोड़ा,सूडा के परियोजना निदेशक यामिनी रंजन,तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी रुदौली अखिलेश गुप्ता,ईओ सुरेश मौर्य,सीडीपीओ सिद्धि धात्री पांडेय,सरिता सचान सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
[02/12, 11:38 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ने दिया आठ सूत्रीय ज्ञापन

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय ने 8 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि रौजागांव चीनी मिल्स द्वारा अगौरा पत्ती के नाम पर किसानों का उत्पीड़न कर
रही है।रौजागांव चीनी मिल के जो सेन्टर है लगभग ये सभी सेन्टरों से शिकायतें आ रही है कि सारे काटां बाबू लगभग 1 कुन्तल से लेकर 50 किलो तक और जो लेबर चार्ज 100 रू0 से लेकर 200 रू0 वसूला जाता है।इसे अविलम्ब रोके जाने की आवश्यकता है।रौजागांव मिल समिति में किसानों का सटटा लॉक करने के नाम पर कही आधार कार्ड तो कही खतौनी कम्प्यूटर से हटा देते है समिति में इसके दवा लेने पर ही दुरूस्त कराया जाता है। हजारों रूपयों की दवा इस समय किसान लेने को मजबूर है और परेशान है।इसे रोके जाने की आवश्यकता है और ऐसे कर्मचारियों पर शिकायत आती है तो कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।रौजागांव
चीनी मिल 120 कुन्तल गन्ना ले रही है और उसी मिल गेट पर औने पौने दाम में किसान अपने गन्ना बेचने पर मजबूर है।रौजागांव चीनी मिल के अधिकारी ही मोड चेन्ज कराके गेट पर गन्ना खरीद रहे है।इसे रोके जाने की आवश्यकता है और इन सभी मोड पर अधिकतम 80 कुन्तल गन्ना तौला जाय।नही तो गेट के किसानों का इन्डेन्ट प्रभावित होता है। अधिकतम गेट के किसानों का गन्ना इन्डेन्ट निकाला जाय ताकि गेहूँ की बुवाई आदि कर सके।राशन कार्ड आदि की समस्या पूर्ति कार्यालय पर जोरो पर है।गरीब किसान की समस्या का निस्तारण नही होता है वही पर असहाय मजदूर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर आते हैं अपनी समस्या बताते है लेकिन चहेतों द्वारा रिश्वत लेकर अपात्र लोगो का नया राशन कार्ड बनवाया व यूनिट बृद्धि करवा दी जाती है। उनकी एक भी जांच नही होती है,उनके पास टैक्टर ट्राली व पक्का मकान व दो हेक्टयर ऊपर जमीन है और गरीब किसान मजदूर राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति निरीक्षक के पास आते है तो उनके घर जांच कर लक्ष्य पूर्ण की आख्या लगा देते है। वही पर राशन के नाम घूस चरम सीमा पर है।छुट्टा जानवर रोड़ पर लगातार घूम रहे है जिससे लोग चोटहिल व कई मौत भी हो चुकी है और गरीब किसान की फसल का भी नुकसान हो रहा है।इसलिए तहसील रूदौली के छुट्टा जानवरों को तत्काल पकड़वाया जाय।जरायलखुर्द गांव में गांव से सटी पुलिया टूट गयी है जिससे किसानों को गन्ना लादकर ले जाने में काफी कठिनाईयां होती है जिससे ट्राली पलट जाती है और कोई अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना उत्पन्न हो गयी है।ऐसी स्थिति में
उक्त पुलिया का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।ग्राम जमुनियामऊ से सटी हुई शारदा सहायक नहर पर पी0डब्लू०डी० की
सड़क टूट गयी है, जिससे राहगीर आये दिन चोटहिल हो जाते है इसलिए उक्त सड़क
की मरम्मत कराया जाना जनहित में आवश्यक है।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय जिला सचिव भोला सिंह टाइगर,रामू चंद्र विश्वकर्मा,राजकुमार यादव,मालती देवी,कलावती आदि उपस्थित रहे।किसान नेता ने कहा कि इन सब प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर कार्यवाही किया जाय नही हो किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने
के लिए बाध्य होगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.