अयोध्या02जनवरी25*श्री रामजन्मभूमि मंदिर में प्राकट्य महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन*
श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति द्वारा श्री रामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीरामलला जी के प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य शोभायात्रा में कैसरगंज के नि. सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, वेदान्ती जी महाराज, बावन जी महाराज, बलराम दास जी महाराज समेत सैकड़ों गण्यमान्य साधु संतों ने भाग लिया। इस महोत्सव में मंदिर के प्रति आस्था और श्रद्धा का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..