अयोध्या01फरवरी2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[01/02, 5:43 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग अयोध्या
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी अयोध्या से और बढ़ी। सीएम योगी ने लखनऊ से आठ शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की तो अयोध्या में डीएम नीतीश कुमार ने स्पाइसजेट के पहले यात्री को सौपा बोर्डिंग पास। अब महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट इंडिगो और स्पाइसजेट के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे। दिल्ली अयोध्या, चेन्नई अयोध्या,अहमदाबाद अयोध्या, जयपुर अयोध्या, पटना अयोध्या, दरभंगा अयोध्या, मुंबई अयोध्या और बेंगलुरु अयोध्या के लिए शुरू हुई उड़ान।
[01/02, 5:43 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग अयोध्या
सरयू नदी में डूब रही किशोरी को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार की तरफ से एसडीआरएफ टीम को किया गया नगद पुरस्कार से पुरस्कृत। कोतवाली अयोध्या के नया घाट पर अपने परिवार के साथ स्नान कर रही थी किशोरी अंकिता। स्नान करते-करते गहरे पानी में डूब गई किशोरी। आनन फानन में मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी को सकुशल बाहर निकाला। गोंडा से अयोध्या आई थी किशोरी अपने परिवार के साथ।
[01/02, 6:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड बुकिंग “दिव्य अयोध्या” ऐप की हुई लॉन्चिंग, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व डीएम नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में ऐप का किया शुभारंभ, श्रद्धालु अपनी यात्रा के पूर्व अयोध्या के विभिन्न पौराणिक महत्व के स्थलों पर घूमने के लिए टूरिस्ट गाइड पर कर सकते हैं बुकिंग, टूरिस्ट गाइडों की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय और पर्यटन विभाग द्वारा की गई है सुनिश्चित, ऐप में बुक किए गए गाइड के संबंध में यात्रा के बाद फीडबैक का भी प्रावधान, श्रद्धालु यात्रा के बाद गाइड के संबंध में दे सकते हैं अपना फीडबैक, सभी गाइडों को निर्देश, अयोध्या के गरिमा के अनुरूप आने वाले पर्यटकों से करें व्यवहार, सभी गाइडों की वेशभूषा सभ्य रखने के निर्देश, गाइड को अलग से आईडी कार्ड किया जाएगा जारी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25*6 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न*
बाराबंकी5जुलाई25*विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक बाराबंकी में दो सत्रों में सम्पन्न*
रोहतास5जुलाई25* अंदर 17 नेशनल बालिका फुटबॉल एवं 14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सिलेक्शन ट्रायल*