अब्दुल जब्बार
अयोध्या 23दिसम्बर 25*फर्जी दस्तावेजों के सहारे किसान के खाते से लाखों की धोखाधड़ी
शुजागंज बैंक ऑफ बड़ौदा फगौली कुर्मियान शाखा में बिना जानकारी बने केसीसी से ₹2.95 लाख हड़पने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक किसान के खाते से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है।कोतवाली रुदौली अंतर्गत शुजागंज चौकी क्षेत्र के फगौली कुर्मियान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बिना किसान की जानकारी के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाकर लगभग ₹2 लाख 95 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत बैंक के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस से भी की है।
मामला बाराबंकी जनपद के थाना टिकैतनगर अंतर्गत प्रसावल गांव निवासी किसान गंगाराम पुत्र गरीबे से जुड़ा है। किसान का आरोप है कि उसने कभी भी केसीसी के लिए आवेदन नहीं किया, इसके बावजूद बैंक ऑफ बड़ौदा फगौली कुर्मियान शाखा में फर्जी कागजातों के सहारे उसके नाम से केसीसी तैयार कर भारी धनराशि निकाल ली गई।
किसान को इस धोखाधड़ी की जानकारी उस समय हुई जब वह खतौनी लेकर खाद लेने गया। वहां खाते की स्थिति पता चलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी लेने किसान जब बैंक पहुंचा तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पीड़ित किसान ने इस संबंध में बैंक प्रबंधन को लिखित शिकायत देने के साथ ही पुलिस को भी प्रार्थना पत्र सौंपा है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी सामने आ चुका है धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है कि शुजागंज बाजार स्थित एक बीसी (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट) केंद्र पर करीब तीन माह पूर्व एक महिला के साथ ₹50 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। महिला द्वारा साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने के बाद धनराशि तो वापस हो गई, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
अधिकारियों का पक्ष
इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीआरएम अयोध्या अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि जांच में बैंक कर्मियों या किसी अन्य की संलिप्तता पाई जाती है तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच के लिए शुजागंज चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..