September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 20 अगस्त *पूर्व प्रधान के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

अयोध्या 20 अगस्त *पूर्व प्रधान के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर*

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पकड़िया गांव के पूर्व प्रधान ताज मोहम्मद का निधन हो गया।उनकी मिट्टी गुरुवार को करीब डेढ़ बजे रूदौली नगर के मोहल्ला सोफ़ियाना में की गई।
श्री ताज मोहम्मद पकड़िया गांव के 15 वर्ष तक प्रधान रहे।वे बेहद मिलनसार थे व अपने गांव की जनता के दुख दर्द में हमेशा शामिल रहते थे।उनके निधन से गांव ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में लोग गमजदा हैं।पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी”रुश्दी मियां”पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई वरिष्ठ नेता निशात अली खां,मुनव्वर अली,पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद खां,हाजी अकील खां,प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह,सुशील त्रिवेदी रमरम,कारिब करनी,मो0 अशफाक खाँ आदि लोगों ने पूर्व प्रधान ताज मोहम्मद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।बताते चलें कि ताज मोहम्मद की पत्नी का तीन महीने पूर्व भी निधन हो चुका है वह भी पकड़िया गांव की प्रधान रह चुकी थी।