*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 13 अगस्त *40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई की पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथामल में प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रसाद यादव एवं आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 कर्मवीर सिंह मय हमराही टीम द्वारा गुरुवार को रामतीरथ पुत्र मन्शाराम नि0ग्राम बरतरा थाना-मवई जनपद अयोध्या उम्र 30 वर्ष को 02 प्लास्टिक की पिपियों में 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ निकट नहर पुलिया बहद ग्राम हुनहुना से गिरफ्तार किया है।आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारकर्ता टीम में आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय क्षेत्र पाँच रुदौली,उ0नि0 कर्मवीर सिंह,का0 सौरभ यादव,अफरोज खाँ,पवन कुमार आबकारी आरक्षी क्षेत्र पाँच रुदौली शामिल रहे।
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा