January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11 जनवरी 26*सधे अंदाज में चुनावी बैटिंग कर रहे हैं रुश्दी मियां,दोनों प्रतिद्वंदियों को अपने साथ लाकर इरादा कर दिया जाहिर

अयोध्या 11 जनवरी 26*सधे अंदाज में चुनावी बैटिंग कर रहे हैं रुश्दी मियां,दोनों प्रतिद्वंदियों को अपने साथ लाकर इरादा कर दिया जाहिर

अयोध्या 11 जनवरी 26*सधे अंदाज में चुनावी बैटिंग कर रहे हैं रुश्दी मियां,दोनों प्रतिद्वंदियों को अपने साथ लाकर इरादा कर दिया जाहिर

भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां इस समय पूरी तरह से चुनावी मूड में चल रहे हैं और चुनावी बैटिंग भी सधे अंदाज में कर रहे हैं।इसका नजारा आज चंद्रामऊ में साफ देखा गया।जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
चंद्रामऊ मंगा में चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां पहुंचे।रुश्दी मियां जिस समय फीता काट रहे थे उस समय चंद्रामऊ मंगा के दो राजनैतिक प्रतिद्वंदी एक प्रधान प्रतिनिधि बबलू खां और दूसरे पिछले पंचायत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे नजमुद्दीन खां के बड़े भाई व सपा नेता अलाउद्दीन खां गले में माला पहने मौजूद थे।रुश्दी मियां के एक तरफ बबलू खां व दूसरी तरफ अलाउद्दीन खां को देखकर वहां मौजूद कई लोग आपस में काना फूसी करने लगे।रुश्दी मियां राजनीति के चतुर खिलाड़ी तो हैं ही इसमें कोई दो राय नहीं।रुश्दी मियां के बारे में यह भी कहा जाता है कि रुदौली विधान सभा के प्रत्येक गांवों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं।उनको यह तक मालूम रहता है गांवों में किन किन के बीच प्रतिद्वंदिता चल रही है।उसी हिसाब से वह अपनी रणनीति बनाते हैं।चंद्रामऊ चर्चित और महत्वपूर्ण गांव भी है उनको चंद्रामऊ मंगा में दोनों प्रतिद्वंदियों को एक साथ साधे रखना मुश्किल जरूर है लेकिन वह दोनों क्षत्रपों को समझा ले जाएंगे क्योंकि रुश्दी मियां के अंदर एक कला है। बहर हाल आज पूरा दिन गांव में ही इसी बात की चर्चा हो रही थी।