*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी की रिपोर्ट*
अयोध्या 10 अगस्त *एआईएमआईएम ने रुदौली नगर की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
भेलसर(अयोध्या)एआईएमआईएम के नेताओं ने रुदौली नगर की विभिन्न समस्यों व नगर पालिका में वयाप्त भ्रष्टाचार से संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रुदौली को सौप कर कार्यवाही की मांग की है।
एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष आसिफ खान व नगर सचिव रशाद अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि रुदौली की प्रमुख सड़क दरगाह रोड बद से बदतर हो चुकी है।उसके साथ ही साथ मार्ग खोद कर वाटर सप्लाई का पाइप डाला गया है।परन्तु उसका पुनः र्निर्माण नहीं कराया गया।नगर में तमाम स्थानों पर नाले व नालियों की सफाई करा कर मलवा निकाल कर के बाहर रख दिया जाता है, हफ्तों मलवा उठाया नहीं जाता है।आधे से ज्यादा मलबा नाली व नालों में वापस चला जाता है।नगर पालिका के पास सूखा वा गीला कूड़ा उठाने की गाड़ी होने के बावजूद भी इस तरह की लापरवाही देखने को मिलती है और नगर पालिका परिषद रुदौली के विद्युत सामग्री का कोई लेखा-जोखा दुरुस्त नहीं है।नगरपालिका के विद्युत कर्मियों की मनमानी से कई स्थानों पर हाई मास्क व अन्य लाइटें खराब पड़ी है,जो बदली नहीं जा रही है।एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुवा है उचित माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर