September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 05 अगस्त *पतंजलि परिवार ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या 05 अगस्त *पतंजलि परिवार ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस*

भेलसर(अयोध्या)पतंजलि परिवार द्वारा अकबर गंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर रुदौली में विश्व योग गुरु बाबा रामदेव के निर्देशानुसार आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा नीम,तुलसी,सहजन,गिलोय,एलोवेरा,पीपल,पत्थरचट्टा,आंवला,गुलाब औषधीय पौधों को इकट्ठा किया गया।
मौके पर उपस्थित योगाचार्य विजय बहादुर योगी द्वारा पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया गया।भारत स्वाभिमान रुदौली तहसील प्रभारी पवन कुमार योगी द्वारा पौधों को वितरण करते हुए कहा कि आज के युग में अधिकांश लोग अपनी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए गोलियां और उन्नत दवाई लेते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारतीय चिकित्सा का पारंपरिक रूप आयुर्वेद है जो बीमारियों को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।मौके पर उपस्थित राममिलन योगी व रंजीत योगी ने बताया की आज के युग में अगर सुरक्षित जीवन रखना है तो योग और आयुर्वेद का हमेशा उपयोग करना होगा।कहा कि उपस्थित सभी लोगों से निवेदन है कि ऑक्सीजन वाले या फलदार पांच-पांच पौधे सभी लोग लगाएं इस मौके पर अशोक विश्वकर्मा,रवि विश्वकर्मा,अजय विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा,अमरनाथ,रामनिवास,दीपक विश्वकर्मा,अमित कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मीडिया प्रभारी देवेश कमलेश,शिव कुमार योगी,अन्नू दीपेश,शिव बहादुर,सानवी,अमर राजपूत,दीपराज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar