अमेठी18अप्रैल24*अमेठी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,राहुल गांधी का करीबी नेता भाजपा में शामिल*
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।राहुल गांधी के करीबी और अमेठी में उनके प्रचार की जिम्मेदारी संभालने वाले विकास अग्रहरि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में विकास अग्रहरि भाजपा में शामिल हो गए।
विकास अग्रहरि जगदीशपुर के रहने वाले हैं।कांग्रेस ने विकास अग्रहरि को प्रदेश सहसमन्यवक बनाया था। विकास अग्रहरि राहुल गांधी के करीबियों में से थे।अब विकास अग्रहरि का भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम