May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर18अप्रैल24*शिक्षिका मधुरिमा का सराहनीय प्रयास प्रकृति की हरियाली से परिपूर्ण कर दिया कंपोजिट रानीकर्णावती विद्यालय ।*

मिर्जापुर18अप्रैल24*शिक्षिका मधुरिमा का सराहनीय प्रयास प्रकृति की हरियाली से परिपूर्ण कर दिया कंपोजिट रानीकर्णावती विद्यालय ।*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर18अप्रैल24*शिक्षिका मधुरिमा का सराहनीय प्रयास प्रकृति की हरियाली से परिपूर्ण कर दिया कंपोजिट रानीकर्णावती विद्यालय ।*

कोई भी कार्य असंभव नहीं है।नेक नियति सच्ची लगन ,मजबूत इरादे से कोई भी कार्य किया जय ।उसका परिणाम अवश्य सुखद होता है।बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा नगरपालिका क्षेत्र मीरजापुर लालडिग्गी में संचालित कंपोजिट रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय 201 7से पूर्व खंडहर जीर्ण अवस्था में था ।एक भी पेड़ नहीं थे चारो ओर कंकड़ पत्थर लेकिन राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022से सम्मानित प्र प्रधानाध्यापिका मधुरिमा की मेहनत लगन ,हौसले के परिणाम स्वरूप अपने सहयोगी शिक्षको एवम बच्चो को साथ लेकर विद्यालय को आज गर्मी के मौसम में हरा भरा बना दिया ।ग्रीन स्कूल के थीम को धरातल पर उतार दिया ।सीमित संसाधन में प्रकृति की इतनी सुन्दर परिकल्पना साक्षात साकार रूप लेकर विद्यालय में दिख रही । विद्यालय का हरा भरा स्कूल हमारा एक जीवंत रूप लिए इस विद्यालय में मधुरिमा तिवारी एवं उनके सहयोगी शिक्षको के प्रयास से साकार रूप लिए हुए है।आज यह विद्यालय जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक आदर्श स्थापित कर रहा है।सुंदर प्रयास हेतु विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को अनेकों बार सम्मान प्राप्त हुआ है ।इसी वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य पुरस्कार एवं विंध्य शक्ति सम्मान से समान्नित किया गया है।

About The Author