अमेठी08जनवरी25*सराहनीय कार्य थाना इन्हौना
कूट रचित स्टीकर लगाकर नकली कैस्ट्रॉल ऑयल बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 900 एमएल के 140 नग नकली कैस्ट्रॉल आयल बरामद ।
दिनांक 07.01.2025 को श्री अंसार खाँन, ऑपरेशन मैनेजर सी0थ्री0आई0 कन्सल्टेन्ट इण्डिया प्रा0 लि0 (मेसर्स कैस्ट्रॉल लि0 में शिकायत देने के लिये अधिकृत) द्वारा थाना इन्हौना पर सूचना दी गयी कि अजय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 जय नारायण शुक्ला ग्राम बनमऊ बाबा बाजार जनपद अयोध्या जो कस्बा इन्हौना में अजय ट्रेडर्स के नाम से दुकान खोले हुए हैं एवं नकली कैस्ट्रॉल कंपनी का ऑयल कूट रचित स्टीकर लगाकर बेचते हैं । उक्त सूचना पर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना इन्हौना द्वारा पुलिस बल व अंसार खाँन उपरोक्त के साथ अजय ट्रेडर्स दुकान की तलाशी से 05 कार्टन में 100 नग कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली 900 एमएल ऑयल व अजय कुमार शुक्ला उपरोक्त की बोलेरो गाड़ी सं0 UP 32 MP 2622 की तलाशी से 02 कार्टन में 40 नग कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली 900 एमएल ऑयल बरामद हुआ । बोलेरो वाहन के कागज मांगने पर दिखा न सका । गिरफ्तारी का कारण बताते हुए अजय कुमार शुक्ला उपरोक्त को मौके से ही समय करीब 08:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदी के संबंध में थाना इन्हौना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का स्थान- अजय ट्रेडर्स इन्हौना से समय- करीब 08.30 बजे रात्रि में दिनांक – 07.01.2025 ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
• अजय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 जय नारायण शुक्ला ग्राम बनमऊ बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 50 वर्ष ।
बरामदगी-
• 07 कार्टन में 140 नग कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली 900 एमएल ऑयल ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 03/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 व 63 कॉपीराइट अधि0 थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
• बोलेरो वाहन सं0 UP 32 MP 2622 (धारा 207 एमवी एक्ट) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
2. का0 अभिषेक यादव थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
3. का0 शुभम कुमार थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,