अबोहर पंजाब28जून2023*5000 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए ट्रक चालक को जेल भेजा
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह, नाका गुमजाल एएसआई हरमंदिर सिंह ने 5000 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी बुक्कन सिंह पुत्र काहन सिंह वासी मामुआना थाना सदर फरीदकोट को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह, नाका गुमजाल एएसआई हरमंदिर सिंह ने राजस्थान से आ रहे एक ट्राले को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्राले में से 5000 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान बुक्क सिंह पुत्र काहन सिंह वासी मामुआना थाना सदर फरीदकोट के रूप में आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 81, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर
रूडकी15सितम्बर24*राज्यसभा सांसद ने डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यो के का किया लोकार्पण
दिल्ली15सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*