February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबाेहर01जनवरी25* युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत

अबाेहर01जनवरी25* युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत

अबाेहर01जनवरी25* युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत

द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से आभा स्केयर के स्टेडियम में अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है, जानकारी देते हुए इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अनिल बिश्नोई व पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू ने बताया कि आज का पहला मैच बाबा फरीद इलेवन व यारां नाल बहारा इलेवन के बीच हुआ, जिसमें बाबा फरीद इलेवन ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों मेंं 163 रन बनाए। इसके जवाब में यारां नाल बहारा इलेवन मात्र 63 रनों पर ढेर हो गई और बाबा फरीद इलेवन ने मैच जीत लिया। साहिल दुग्लच इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच अरुण इलेवन और सुभाष नगर इलेवन के बीच हुआ जिसमे सुभाष नगर इलेवन की टीम विजयी रही और सोनू ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम रहने वाली टीम को 51 हजार, दूसरे स्थान रहने वाली टीम को 31 हजार रूपये रहेगा। इसके अलावा मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब हासिल करने वाले को 5100 रूपये ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समाजसेवा केे अन्य कार्य भी निरंतर जारी है। विजेताओं को आज के मुख्यातिथि पार्षद नरेश वधवा, मोहनलाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र जांदू , अनिल सियाग, लवली सिंह, मलकीत सिंह, संदीप गोदारा, ललित शर्मा, चीमा खुब्बन , सुभाष, मोंगिया, श्रीराम शीलू, सूर्य प्रकाश, यादविंदर मथारू, पंकज, बंटी गांधी, अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। सुरेंद्र चंचल द्वारा इस टूर्नामेंट में कमेंट्री की जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.