August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अपडेट--लखनऊ 02 सितंबर  एक महिला पत्रकार को उनके सगे मौसिया ने चाकू मारकर किया घायल

अपडेट–लखनऊ 02 सितंबर  एक महिला पत्रकार को उनके सगे मौसिया ने चाकू मारकर किया घायल

सुरक्षित नहीं हैं उत्तर प्रदेश में पत्रकार

अपडेट–लखनऊ 02 सितंबर
एक महिला पत्रकार को उनके सगे मौसिया ने चाकू मारकर किया घायल मौके पर पुलिस ने एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए किया रिफर
लड़की का नाम मुस्कान है आयु लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है पब्लिक शक्ति पेपर में काम करती है आज शाम अपने घर जाते समय बुल्ला पुर जा रही थी तभी सेक्टर एच मुस्कान स्वीट हाउस थाना गुडंबा मैं चाकू मारकर किया गया घायल।