May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोधया 02 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोधया 02 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/2, 3:30 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज*

*दोपहर 12 बजे होगी कैबिनेट बैठक*

– इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लग सकती है।

– हाल ही में केन्द्र सरकार ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 285 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये प्रति कुंतल करने का निर्णय लिया है।

– आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में अगले पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने पर भी फैसला हो सकता है।

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आए किसानों को आश्वासन देते हुए कहा था कि उनकी सरकार इस बार गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य बढ़ाया जा सकता है ।
[9/2, 3:30 PM] +91 94155 29848: *कानपुर बिकरू कांड से जुड़ी बड़ी सूचना*

DIG अनंतदेव समेत 13 पुलिसकर्मी दोषी,

जांच के बाद न्यायिक आयोग ने ठहराया दोषी,

SIT भी इन अधिकारियों को बता चुकी है दोषी, विकास से जुड़ी 21 फाइलें मिली थी गायब, शिवली, कल्याणपुर, चौबेपुर थाने से फाइलें गायब
[9/2, 3:30 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़
*चिटफंड कंपनी अनी बुलियन का डायरेक्टर गिरफ्तार*

अयोध्या
चिटफंड कंपनी अनी बुलियन का डायरेक्टर ओम शंकर कौशल गिरफ्तार। लगभग आधा दर्जन मुकदमों में बर्षों से चल रहा था फरार फ्रॉड ओमशंकर कौशल। निवेशकों से फर्जी तरीके से हड़प किये थे करोड़ों रुपए। कुमारगंज पुलिस ने डबल नहरा रमेश नगर से किया गिरफ्तार। कुमारगंज थाने के कस्बा निवासी है फ्रॉड ओम शंकर कौशल।
[9/2, 3:30 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
युवती ने सरयू नदी में लगाई छलांग।थाना कैंट के गुप्तार घाट पर सरयू नदी में लगाई छलांग। जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने युवती की बचाई जान। जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। पूराकलंदर के खानपुर मसौधा की रहने वाली है युवती।
[9/2, 3:30 PM] +91 94155 29848: *फर्जी डिग्री मामले मे 4 सितम्बर को आएगा फैसला, मामला डिप्टी सीएम केशव मौर्य से जुड़ा है*

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में एसीजेएम कोर्ट, प्रयागराज ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला रिजर्व कर लिया है। कोर्ट अब मामले में 4 सितंबर को अपना फैसला सुनायेगी।
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

*दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफ़ियान निजामी का बयान*

गाय को लेकर हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बड़ा बयान

*गाय के संरक्षण के लिए केंद्र स्तर पर कानून बनना चाहिए-निज़ामी*

हिंदू भाइयों के लिए गाय का विशेष महत्व और आस्था का प्रतीक है-निज़ामी

*इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी मुनासिब है-निज़ामी*

केंद्र सरकार को इस पर गौर करना चाहिए-निज़ामी

*करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था का सम्मान और गाय का बचाव होना चाहिए-निज़ामी*
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
टीम 9 की बैठक में सीएम योगी के निर्देश ।

– वर्तमान में बारिश के कारण गड्ढों व निचले स्थानों में जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है।

– कई क्षेत्रों में डेंगू के मरीज सामने आए हैं। मलेरिया के केस बढ़ सकते हैं। ऐसे में साफ-सफाई का बड़ा महत्व है।

– वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में वृहद अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

– सभी जिलों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भेजा जाए।

– यह अधिकारी बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की भी मॉनीटरिंग करेंगे।

– आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया जाए।

– ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जाए।

– शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। पानी उबाल कर छान कर पीने की जानकारी दें। क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं।

– पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का कार्य कराया जाए।

– यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल प्रारम्भ कर दिए जाएं।
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: दिल्ली

दिल्ली2 अक्टूबर से यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ जाएंगी

प्रियंका गांधी की पहली रैली बरेली में हो सकती है
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: *उत्तर प्रदेश*

*पुलिस विभाग में लगभग एक लाख पद खाली!,*
*भर्ती से क्यों कतरा रही यूपी सरकार?*

पुलिस महकमे में 30 हजार पद सिपाही के खाली पड़े है।
फिलहाल डीजीपी मुख्यालय ने 25 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए भेजा प्रस्ताव।
डीजीपी मुख्यालय ने उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रौन्नति बोर्ड को भेजा है प्रस्ताव।
आखिर एक लाख खाली पड़े पदों पर सिर्फ 25 हजार सिपाहियों की भर्ती का क्यों भेजा गया प्रस्ताव।
वही दूसरी ओर 2016 दरोगा भर्ती के अभियार्थी कभी धरना दे रहे तो कभी मालीगिरी कर रहे है।
कल ईको गार्डन में अभियार्थी मालीगिरी करते हुए अपना विरोध दर्ज करते नज़र आ रहे है।
सवाल ये हैकि जब एक लाख पद पड़े है पुलिस महकमे में खाली तो क्यों अभियार्थी को करना पड़ रहा धरना प्रदर्शन।
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
जहरीली शराब बेचने वाला शराब माफिया रवि वर्मा गिरफ्तार। गोसाईगंज पुलिस तथा स्वाट टीम ने गद्दोपुर हाईडील के पास से किया गिरफ्तार। 29 मार्च 2021 को अवैध शराब पीने से दत्तापुर त्रिलोकपुर निवासी एक व्यक्ति की हुई थी मौत आधा दर्जन हुए थे बीमार। रवि वर्मा सहित 13 लोगों पर गोसाईगंज थाना में दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा। 12 आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल।रवि वर्मा चल रहा था फरार। गौसपुर थाना अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर का निवासी है शराब माफिया रवि वर्मा पुत्र राम जन्म वर्मा।
[9/2, 3:31 PM] +91 94155 29848: *गोंडा ब्रेकिंग*

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का दौरा आज,

2 दिवसीय दौरे पर गोंडा रहेंगे नरेश उत्तम पटेल,

उतरौला रोड पर प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम,

दोपहर 2 बजे से करेंगे संगठन की समीक्षा,

निजी होटल में करेंगे रात्रि विश्राम जाएंगे नवाबगंज,

पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।
[9/2, 5:05 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग्।
(रूदौली/अयोध्या।)

*✍️

*अयोध्या।*
*पहले बारिश और अब बाढ़ ने बर्बाद की किसानों की फसल। तराई इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए हर साल सरकार द्वारा लागू की गई करोड़ों की योजनाओं पर काम शुरू होता है।*

*अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह काम बाढ़ आने से पहले पूरा नहीं हो पाता है। इसकी वजह से सरकार की तरफ से ग्रामीणों को बाढ़ के कहर से बचाने के लिए खर्च की गई रकम बर्बाद हो जाती है।*

*अयोध्या जिले के रुदौली तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम अब्बूपुर, सल्लाहपुर, कैथी, मंहगू का पुरवा व कैथी मांझा का नजारा इस बार भी कुछ ऐसा ही है।*

*जब नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा तो काम की रफ्तार बढ़ाई जा रही है ग्रामीणों की मानें तो काम के नाम पर अधिकारी केवल खाना पूर्ति कर रहे है।*

*ग्रामीणों की अगर मानें तो उनके गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए जो जियो और ईसी बैग मिट्टी भरवाकर नदी डलवाए हैं, वह काफी नहीं हैं।*

*ऐसे में इन बैग को डलवाने का क्या फायदा ऐसे में ग्रामीणों ने शंका जताई कि इस काम में कोई बड़ा घोटाला भी हो सकता है क्योंकि जियो बैग महंगे होते हैं।*

*ईसी बैग सस्ते इसीलिए जियो बैग की जगह ईसी बैग का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, जिससे सरकार द्वारा जारी बजट की बंदरबांट हो सके क्योंकि नदी में कितने बैग पड़े।*

*इसको कोई देखने वाला भी नहीं रुदौली में घाघरा नदी की बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला गांव कैंथी मंझा,जो प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आता है।*

*जिले में करीब 85 किमी नदी की लंबाई है। रुदौली तहसील में कैथी माझा निवासी श्री दत्त ने मीडिया को बताया कि इस गांव की आबादी लगभग 70 घरों की है।*

*इस बार नदी में बाढ़ के कारण होने वाले कटान से नुकसान सबसे ज्यादा गन्ना व धान की फसलों को हुआ है इस बार हजारों बीघा फसल जल मग्न हो चुकी है।*

*वही कृष्णा देवी,पार्वती देवी,सीता पति, व शिव बहादुर ने मीडिया को बताया कि लगभग 1 माह से बाढ़ की स्थिति ऐसे ही बनी हुई है पर तहसील व बाढ़ नियंत्रण इकाई से कोई भी अधिकारी बाढ़ का जायजा लेने के लिए इस और नहीं आया ना ही किसी डॉक्टर की व्यवस्था कराई गई है।*
[9/2, 5:05 PM] +91 94155 29848: ? *कोर्ट चिंतित: फर्जी खबरों से सुप्रीम कोर्ट चिंतित*

♟️सुप्रीम कोर्ट ने वेब पोर्टल, यू ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया में चलने वाली फर्जी खबरों पर चिंता जताई.
♟️चीफ जस्टिस ने कहा- उन पर कोई नियंत्रण नहीं है, वह बिना किसी ज़िम्मेदारी के आम लोगों, जजों और अलग-अलग संस्थाओं को बदनाम करने वाली खबरें चलाते हैं.
[9/2, 5:05 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
युवती ने सरयू नदी में लगाई छलांग।थाना कैंट के गुप्तार घाट पर सरयू नदी में लगाई छलांग। जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने युवती की बचाई जान। जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। पूराकलंदर के खानपुर मसौधा की रहने वाली है युवती।
[9/2, 5:07 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

समृद्धि होगी सुकन्या- तभी समृद्ध होगा समाज : आर एन यादव

बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल: आर एन यादव

बेटियाँ देश का भविष्य, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान : आर एन यादव

घर बैठे खाता खुलवाने के लिए जारी हुआ फोन नम्बर

बेटियों के भविष्य को संवारने में सुकन्या समृद्धि खाते का अहम योगदान
10 वर्ष से कम आयु और रू 250 रुपये में खाता खुलवाएं

1 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

अयोध्या । मण्डल के सभी डाकघरों में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत “समृद्धि सुकन्या- समृद्ध समाज” अभियान की शुरूआत रौनाही तथा भेलसर उपडाकघर में डाक कर्मियों को डोर टू डोर के लिए हरी झंडी दिखाकर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने किया । अभियान की शुरुआत के दौरान डाक कर्मियों ने घर घर जाकर ग्रामवासियों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं । रौनाही डाकघर में “समृद्धि सुकन्या-समृद्ध समाज” अभियान की शुरूआत करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21 वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान डाक निरीक्षक सिंकू रावत ने कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं । मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि “समृद्धि सुकन्या-समृद्ध समाज” अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी बेटियों को आर्थिक मजबूती देना है । साथ ही यह भी बताया कि यदि कोई अविभावक डाकघर नही पहुंच सकता है उनके लिए 05278-222215, 9415140809 पर फोन व्हाट्सएप करके अपने घर बैठे खाता डाकिया के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है। इस दौरान जयशंकर प्रसाद वर्मा, अम्बिका दुबे, पवन गुप्ता, रवि गुप्ता, बृजेन्द्र पाण्डेय शशि कला, साक्षी दीक्षित, शैव्या स्वाति, सरोज आदि मौजूद रहे
[9/2, 5:07 PM] +91 94155 29848: *बड़े कलाकार की मौत से सहमा बॉलीवुड, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा*

नई दिल्ली।बिग बॉस 13 के विजेता रहे 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरूवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।टीवी के बड़े कलाकर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है।सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत फैन फॉलोइंग थी। सिध्दार्थ इन दिनों अपने करियर के पीक पर थे।सिध्दार्थ ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था।सबका पहली पसंद टीवी सीरियल बालिका वधु से सिद्धार्थ रातों-रात घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गए थे।सिद्धार्थ से पहले भी बालिका वधु टीवी सीरियल के 2 एक्टर्स का निधन हो चुका है।

सिद्धार्थ के चाहने वाले और परिवार वालों के लिए ये बहुत बड़ा झटका लगा है।सिद्धार्थ बिल्कुल स्वस्थ थे और अचानक हुए निधन ने परिवार और उनके चाहने वालों को तोड़ दिया है।बुधवार की रात सिद्धार्थ ने कुछ दवाइयां खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए,जिसके बाद सिध्दार्थ को अस्पताल ले जाया गया।कूपर अस्पताल ने सिध्दार्थ के मौत की पुष्टि की थी। सिद्धार्थ ने बालिका वधु में आईएएस ऑफिसर शिवराज शेखर का किरदार निभाया था, जो कि लोगों को खूब पसंद था।ये किरदार एक ईमानदार अधिकारी परिवार का ख्याल रखने वाला बेटा और पत्नी को चाहने वाले आइडियल मैन की कहानी को दिखाता था। यानी सिध्दार्थ का किरदार सर्वगुण संपन्न था।

इसके अलावा शो में सिद्धार्थ की पत्नी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने आनंदी का किरदार निभाया था।प्रत्यूषा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रत्यूषा ने 25 साल की छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया थीं।प्रत्यूषा की मौत का कारण सुसाइड था।पारिवारिक परेशानियों के कारण प्रत्यूषा ने ये बड़ा कदम उठाया था।लोगों को प्रत्यूषा के निधन से बड़ा सदमा लगा था।प्रत्यूषा भी सिद्धार्थ की तरह ही बिग बॉस का हिस्सा रही थी।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी के अलावा सुरेखा सीकरी का भी इसी साल निधन हुआ है।सुरेखा काफी दिनों से बीमर थी। लंबे इलाज के बाद सुरेखा ने दुनिया को अलविदा कहा था।सुरेखा ने बालिका वधु में दादी सा का चर्चित किरदार निभाया था।सुरेखा सीकरी की भी खूब फैन फॉलोइंग थी।

*https://www.swarajsavera.com/NewsDetail.aspx?Article=2650*
[9/2, 5:07 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
आइजीआरएस पोर्टल पर समय समयबद्ध शिकायतों का निस्तारण न करने व लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी। डीएम हुए सख्त। जारी किया कारण बताओ नोटिस। एसडीएम बीकापुर एसडीएम मिल्कीपुर व जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र प्रताप को कारण बताओ नोटिस जारी।अधिशासी अभियंता विद्युत मिल्कीपुर अंबरीश शुक्ला व अधिशासी अभियंता विद्युत रुदौली शीतला प्रसाद सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि। सीएमओ डॉ अजय राजा को निर्देश। मानिटरिंग कर लापरवाह कर्मचारियों पर 3 दिन के अंदर कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश।
[9/2, 5:07 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की सुरक्षा में सेंध। आवास से एक लैपटॉप 6 पंखा चोरी। कुमारगंज पुलिस ने चोरी के 14 दिन बाद अज्ञात के विरुद्ध लिखा चोरी का मुकदमा। सुरक्षा अधिकारी आर के सिंह की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा। कुमारगंज पुलिस चोरों को तलाशने में जुटी।

About The Author

Taza Khabar