अनूपपुर23अगस्त24*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा बिलासपुर-अम्बिकापुर रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण |
खोडरी-खोंगसरा एवं बिजुरी-बैकुंठपुर घाट सेक्शन, ब्रिज तथा परसा साईडिंग का किया गया गहन निरीक्षण ।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा द्वारा 22 अगस्त 2024 को बिलासपुर-अम्बिकापुर रेल खंड में खोडरी-खोंगसरा, बिजुरी-बैकुंठपुर घाट सेक्शन, ब्रिज तथा परसा साईडिंग के साथ ही बिजुरी, बैकुंठपुर व अम्बिकापुर स्टेशनों में संरक्षा सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक के साथ मण्डल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित मण्डल के अनेक शाखाधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे ।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान द्वारा बिलासपुर-पेंड्रारोड-बिजुरी-अम्बिकापुर रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खोडरी-खोंगसरा एवं बिजुरी-बैकुंठपुर घाट सेक्शन का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व संरक्षा का जायजा लिए ।
बिजुरी, अम्बिकापुर व बैकुंठपुर स्टेशनों में महाप्रबंधक द्वारा विकास व संरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया तथा कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई । उन्होंने विकास कार्यों के मॉडल व ले-आउट का अवलोकन भी किए | ट्रेन परिचालन के मुख्य घटक पैनल रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होने वहाँ कार्यरत कर्मचारियों से उनके कार्यप्रणाली, सुरक्षा आदि से संबन्धित चर्चा की | यात्री ट्रेनों को समयबद्ध चलाने के निर्देश भी उन्होने दिये | साथ ही एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का निरीक्षण व रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों के साथ ही पॉइंट्स तथा संरक्षा से जुड़े सभी मानकों का गहन निरीक्षण किये।
महाप्रबंधक द्वारा बिजुरी-बोरिडांड स्टेशनों के मध्य स्थित विशाल बोड़ा नदी में बने रेलवे ब्रिज क्रमांक 53 का निरीक्षण व संरक्षा मानकों का अवलोकन कर संरक्षा व सुरक्षा की जायजा ली गई ।
महाप्रबंधक द्वारा परसा साईडिंग का भी निरीक्षण किया गया | लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदण्डों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किए | संरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुये कार्य निष्पादन करने की बात उन्होने कही |
निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक महोदया ने संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार का परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात भी उन्होने कही |
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा