December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर11अक्टूबर24*जिले के पर्यटन स्थलों की विद्यार्थियों को शिक्षक दे जानकारी- कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर11अक्टूबर24*जिले के पर्यटन स्थलों की विद्यार्थियों को शिक्षक दे जानकारी- कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर11अक्टूबर24*जिले के पर्यटन स्थलों की विद्यार्थियों को शिक्षक दे जानकारी- कलेक्टर हर्षल पंचोली

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय योजना के प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा

पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षण गतिविधियों, सिविल कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)10 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के पीएमश्री विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों को जिले के प्राकृतिक, धार्मिक, संस्कृतिक एवं पुरातात्विक पर्यटन स्थलों की जानकारी होना चाहिए, कि इस हेतु विद्यार्थियों को जिले के समस्त पर्यटन स्थलों की शिक्षक जानकारी दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित होना चाहिए। विद्यालय में कंप्यूटर क्लास की टाइम टेबल बनाकर विद्यार्थियों को कंप्यूटर की भी जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर हर्षल पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में बुधवार को आयोजित समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एजुकेशन) के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षण गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी तथा पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने विद्यालय में विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम एवं सिलेबस के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराया जाए तथा समय-समय में उनका टेस्ट भी आयोजित किया जाए। जिससे उनके दक्षता की भी जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालयों की गतिविधियों एवं विद्यालय में स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने विद्यालयवार छात्र-छात्राओं की संख्या तथा आईसीटी लैब संचालन एवं स्थापना, अटल ट्रिंकलिंग लैब कक्ष एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, पीएम श्री विद्यालयों में आवंटित निधि, सिविल कार्य, शिक्षण संवर्धन कार्यक्रम, आत्मरक्षक प्रशिक्षण सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने आईसीटी अवसंरचना के अंतर्गत कंप्यूटर लैब, डिजिटल बोर्ड, स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल संसाधन, बिजली और तकनीक, दीक्षा जैसे ऑनलाइन संसाधन और कंप्यूटर स्टडी बेंच में विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध सामग्री के साथ डिजिटल शिक्षण का अध्ययन, छात्र और शिक्षकों के लिए अलमारियों तथा पर्याप्त मशीनरी, प्रयोगशाला टेबल, तकनीक और व्यवसाय विशेष प्रशिक्षण सहित सुसज्जित कौशल प्रयोगशालाओं के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने खेल सुविधाओं, खेल मैदान तथा उपकरण, शौचालय, पेयजल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मध्यान्ह भोजन, पौष्टिक आहार एवं हरित विद्यालय पद्धतियों के संबंध में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। बैठक कलेक्टर ने विद्यालय में विद्यार्थियों को शासन के निर्धारित पैरामीटर के अनुसार सुविधा एवं व्यवस्थाएं मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.