October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 30 सितम्बर 24*ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर 30 सितम्बर 24*ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर 30 सितम्बर 24*ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 30 सितंबर फरियादी अविनाश कुमार सिंह पिता अमरेश कुमार सिहं उम्र 29 वर्ष निवासी M/ 699 वार्ड नं. 61 आदर्श नगर कुशमुण्डा कोरबा थाना कुशमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. का थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट किया कि उसके ट्रक वाहन क्र. CG-04-PD-9503 के चालक विकास कुशवाहा पिता बालकृष्ण कुशवाहा निवासी धूनाडोल थाना मंझौली जिला सीधी म.प्र. के द्वारा ट्रक के 08 नग टायर एक स्टेपनी रिंग सेट गाड़ी का डीजल चोरी कर वाहन को खड़ी कर भाग गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 306 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि. गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक प्रवीण भगत द्वारा दिनांक 28.09.24 को आरोपी चालक विकास कुशवाहा को गिरफ्तार कर ट्रक से चोरी किये गये 08 नग टायर जिस ट्रक क्रमांक UP70ET6059 व CG15AC1623 के चालको को टायर बेचा गया था जिसे जप्त किया जाकर चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी चालक शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ लोली पिता सूर्यदीन गुप्ता उम्र 41 वर्ष निवासी मर्दनगंज थाना ब्यौहारी जिला शहडोल व गुलाब प्रसाद जायसवाल उर्फ बाबा पिता रामधनी जायसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी पैगवां थाना बाहरी जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.