अनूपपुर 30 सितम्बर 24*ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 30 सितंबर फरियादी अविनाश कुमार सिंह पिता अमरेश कुमार सिहं उम्र 29 वर्ष निवासी M/ 699 वार्ड नं. 61 आदर्श नगर कुशमुण्डा कोरबा थाना कुशमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. का थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट किया कि उसके ट्रक वाहन क्र. CG-04-PD-9503 के चालक विकास कुशवाहा पिता बालकृष्ण कुशवाहा निवासी धूनाडोल थाना मंझौली जिला सीधी म.प्र. के द्वारा ट्रक के 08 नग टायर एक स्टेपनी रिंग सेट गाड़ी का डीजल चोरी कर वाहन को खड़ी कर भाग गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 306 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि. गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक प्रवीण भगत द्वारा दिनांक 28.09.24 को आरोपी चालक विकास कुशवाहा को गिरफ्तार कर ट्रक से चोरी किये गये 08 नग टायर जिस ट्रक क्रमांक UP70ET6059 व CG15AC1623 के चालको को टायर बेचा गया था जिसे जप्त किया जाकर चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी चालक शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ लोली पिता सूर्यदीन गुप्ता उम्र 41 वर्ष निवासी मर्दनगंज थाना ब्यौहारी जिला शहडोल व गुलाब प्रसाद जायसवाल उर्फ बाबा पिता रामधनी जायसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी पैगवां थाना बाहरी जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर