अनूपपुर 30 अगस्त 24*खुशियों की दास्ताँ
बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर कामिनी जायसवाल बनीं आत्मनिर्भर
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)30 अगस्त 2024/ जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वरदान साबित हो रही है। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर की राह में सहायता प्रदान कर रही है। शासन की इस योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा ही रहे हैं, साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा के वार्ड नंबर 9 विकास नगर की निवासी कामिनी जायसवाल पति लक्ष्मीनारायण जायसवाल प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनीं। उन्होंने बताया कि वो अपना स्वयं का उद्योग एवं व्यवसाय करना चाहती थीं, जिसके लिए पैसे नहीं होने के कारण अपना रोजगार प्रारंभ नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि सरकार द्वारा बेरोजगारों को स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने तत्काल जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में संपर्क किया तथा महाप्रबंधक द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने तथा ऋण लेने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा उनका ऋण प्रकरण सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोतमा, जिला अनूपपुर को प्रेषित किया जाकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बेकरी प्रोडक्ट हेतु 11 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध ऋण पर 35 प्रतिशत की दर से 2 लाख 75 हजार रुपये की मार्जिन मनी सहायता भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि वह अत्यंत प्रसन्न है अब उनकी स्वयं की बेकरी उद्योग से आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि शासन की इस जनहितकारी योजना के कारण वह स्वयं के साथ-साथ 5-6 लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराकर सफल व्यवसाय कर रही हैं। हितग्राही कामिनी जायसवाल द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर राह में आगे बढ़ाने हेतु कामिनी जायसवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जिले के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।