July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 24 जुलाई 24*राजस्व महाअभियान के संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर 24 जुलाई 24*राजस्व महाअभियान के संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर 24 जुलाई 24*राजस्व महाअभियान के संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 जुलाई 2024/ प्रभारी कलेक्टर अमन वैष्णव ने गूगल मीट से आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान 2.0 के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप मोगरे तथा गूगल मीट के जरिये जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

प्रभारी कलेक्टर अमन वैष्णव ने कहा कि 31 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी राजस्व अधिकारी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। प्रत्येक गांव में बी-1 का वाचन अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने कहा कि एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान अभियान के लिए निर्धारित सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक के माध्यम से नक्षा तरमीम, नामांतरण, बंटवारा, पीएम किसान, ई-केवायसी के प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यों की प्रगति के लिए प्रभावी प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने राजस्व न्यायालयवार लंबित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। अमरकंटक उप तहसील में निराकरण की स्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अभिलेख दुरूस्तगी की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जो समय-सीमा तय की गई है, उसमें ही प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.