October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 23 सितंबर 24*अस्थायी और कमजोर आवास की जगह रामकली बैगा को मिली पक्के आवास की सौगात

अनूपपुर 23 सितंबर 24*अस्थायी और कमजोर आवास की जगह रामकली बैगा को मिली पक्के आवास की सौगात

खुशियों की दास्ताँ

अनूपपुर 23 सितंबर 24*अस्थायी और कमजोर आवास की जगह रामकली बैगा को मिली पक्के आवास की सौगात

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 सितम्बर 2024/ जिले के बैगा जनजातीय परिवारों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है। बैगा परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस योजना के अंतर्गत अति पिछड़े समुदाय के लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन शैली में बदलाव आए। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम फर्रीसेमर निवासी रामकली बैगा को प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत पक्का आवास प्रदान किया गया है। पक्का आवास मिलने के बाद रामकली बैगा में प्रसन्नता के भाव है।

पक्का आवास मिलने पर रामकली बैगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पहले अस्थाई और कमजोर आवास होने से कई परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पक्का आवास बनने से उन्हें जीवन का सुरक्षित आवास भी मिल गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.