अनूपपुर 23 मई 24*जिला परिवहन अधिकारी की फिर चली वाहनो की जांच एक्सप्रेस
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 23मई
परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर द्वारा पिकअप वाहनों द्वारा यात्रियों का परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आज 23/05/2024 को सुरेंद्र सिंह गौतम जिला परिवहन अधिकारी, अनूपपुर द्वारा नेशनल हाईवे फूंनगा के पास एवं अमरकंटक रोड पर कार्रवाई की गई जिसमें तीन पिकअप वाहन यात्रियों का परिवहन करते पाए जाने पर दो वाहन आरटीओ ऑफिस अनूपपुर में एवं एक पिकअप यातायात थाने रखा गया,जांच के दौरान वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा पीयूसी अग्निशमन यंत्र ड्राइवर लाइसेंस मेडिकल किट hsrp नंबर प्लेट आदि की जांच की गई
इस कार्यवाही के दौरान 40 वाहनों की चेकिंग की गई उनमें से 5वाहनों से शमन शुल्क ₹14000/- वसूल किया गया। वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करें एवं अवैध रूप से संचालित पिकअप वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि पिकअप में सवारी ना बैठाई जाए
वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी l

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*