अनूपपुर 16 जून 24 *अमरकंटक के शंभू धारा डैम से गजेंद्र पटेल का शव देर रात मिला
अनुपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) कल 15जनू को अनुपपुर से पिकनिक मनाने अमरकंटक गए गजेंद्र पटेल का नहाते वक्त शंभू धारा डैम अमरकंटक में डुबने से मृत्यु हो गई थी, जिनका शव देर रात 2बजे अनुपपुर होमगार्ड कमांडएंट जेपी उयूके के नेतृत्व में एसडीईआरएफ, होमगार्ड के जवानओं द्वारा बड़े मशक्कत के बाद शव को निकाला गया, अनुपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के साथ पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद थी। अनुपपुर जिला चिकित्सालय में शव का पोस्ट मैडम कराया जा रहा है।
*अत्यंत दुखद पहलू मृतक 27 वर्षी गजेंद्र पटेल का विवाह अप्रैल 2023 में हुआ था ,अभी 15 दिन की बेटा है उनका।*
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम