October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*थाना रामनगर द्वारा 05 ट्रक में अवैध कोयला खनिज चोरी कर ले जाते पाये जाने पर ट्रक चालको व ट्रक मालिको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*थाना रामनगर द्वारा 05 ट्रक में अवैध कोयला खनिज चोरी कर ले जाते पाये जाने पर ट्रक चालको व ट्रक मालिको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*थाना रामनगर द्वारा 05 ट्रक में अवैध कोयला खनिज चोरी कर ले जाते पाये जाने पर ट्रक चालको व ट्रक मालिको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)12. सितंबर.2024 को रात्रि गस्त दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ ट्रक वाहनो में चोरी के अवैध कोयला खनिज लोडकर डोला से आमाडांड तरफ परिवहन कर ले जा रहे है मुखबिर की सूचना पर झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी कर चेकिगं की गई जो मौके पर 05 ट्रक को पकडा गया जिसके चालको से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01). ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1183 का चालक पिताम्बर यादव पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली जिला उमरिया, (02). ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG04NW0248 का चालक भैयालाल यादव पिता स्व. सुकनिधान यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर जिला सतना (म.प्र.), (03). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZE0262 का चालक भूपेन्द्र साहू पिता बीरबल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बरटोला छिलपा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.), (04). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZC1947 का चालक रामप्रसाद यादव पिता लल्ला यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताये उक्त ट्रक चालको से ट्रेलर में लोड कोयला के सम्बंध में जानकारी चाही गई जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज का नही होना बताये एवं ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताये दौरान चेकिगं (05). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZC0601 का वाहन आते दिखा जिसे रोका गया वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके पर ट्रक की चाबी को लेकर भाग गया, मौके की कार्यवाही कर उपरोक्त पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला खनिज कुल 181 टन कीमती करीबन 500422 रूपये (पांच लाख चार सौ बाईस रूपये) एवं 05 ट्रक कीमती करीबन 1,75 लाख रूपये (एक करोड पछत्तर लाख रूपये) कुल कीमती करीबन 1,8000,422 (एक करोड अस्सी लाख चार सौ बाईस रूपये) को विधिवत जप्त किया जाकर समस्त वाहनो को थाना परिषर में सुरक्षार्थ खडा किया गया एवं आरोपी चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर सभी बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० बाबूलाल परस्ते, सउनि० उमेश तिवारी, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर0 31 निरंजन खलखो, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर0 87 बसन्त कोल, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 547 अनुराग भार्गव, चालक आर0 262 रिन्कू गोले का सराहनीय योगदान रहा ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.