अनूपपुर 04 सितम्बर 24*हायर सेकेंडरी आर सी स्कूल चचाई में ट्रेफिक अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया आयोजित
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 4 सितंबर पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत आज यातायात पुलिस द्वारा चचाई के शासकीय हायर सेकेंडरी आर सी स्कूल चचाई में बच्चों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देने हेतु ,अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें60 बच्चे शामिल हुए ।
कार्यक्रम में बच्चों को यातायात संकेतक, रोड साइन ,रोड की मार्किंग ,सड़क दुर्घटनाओं के कारण, सड़क पर पैदल चलते समय सावधानियां ,राइट ऑफ वे, गुड सेमोरिटन योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आदि के विषय में प्रेजेंटेशन एवं शॉर्ट मूवी के माध्यम से विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, ट्रैफिक थाने से यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक जितेंद्र नरवरिया, दिलीप सिंह, आलोक कुशवाहा उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण