August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई30मार्च24*ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बृद्धा का कटा पैर

हरदोई30मार्च24*ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बृद्धा का कटा पैर

हरदोई30मार्च24*ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बृद्धा का कटा पैर

हरदोई से यूपी आजतक रिपोर्टर कंचन गुप्ता

कस्बे के गल्ला गोदाम साल्लिया तिराहा पर गन्ने लगे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी ।बाइक के पीछे बैठी वृद्धा का टक्कर लगने से पैर कट गया ।मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने ट्रक को हिरासत में लेकर ले लिया है। घटना के समय रोड पर लंबा जाम लग गया।

बताते थाना मझिला के फत्तेहपुर गाजी गांव के निवासिनी तारावती पत्नी शिशुपाल सरौरा में अपने नंद के यहां होली मिलने गई थी। शुक्रवार को वापस आते समय कस्बे के सालिया तिराहा पर डीएससीएल चीनी मिल हरियावा चीनी मिल गन्ना ले जा रहा था।अनियंत्रित गन्नै लगे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे तारावती का दाहिना पैर कट गया। राहगीरो के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तारावती को भर्ती कराया गया ,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Taza Khabar