हरदोई15नवम्बर*जेई दीपक राजपूत के कमीशन खोरी से परेशान एपीओ ने किया विरोध तो जेई ने की हाथापाई*
हरदोई-योगी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए जाने को लेकर तमाम नए नए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा विकास कार्य के नाम पर मोटा कमीशन लिया जाता है जिसके चलते आज ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी को लेकर मारपीट की गई आपको बताते चलें कि ब्लॉक भरखनी में जेई आर ई एस दीपक राजपूत द्वारा विकास कार्यों में ज्यादा कमीशन लिया जा रहा था जिसका विरोध वहां पर मौजूद एपीओ दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जिससे नाराज जेई द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे उन्हें काफी चोटे आई इस बारे में बात करने पर एपीओ मनरेगा ने बताया कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कामों में जेई दीपक राजपूत द्वारा कमीशन मांगा जा रहा था जिसको देने से मना करने पर जेई द्वारा उनको पहले तो धमकाया गया कि ब्लॉक में किसी भी कर्मचारी की इतनी औकात नहीं कि हमारे खिलाफ बात कर सके लेकिन जब एपीओ ने उनकी एक नहीं मानी तो ब्लॉक परिसर में ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे घायल एपीओ ने संबंधित पुलिस चौकी पाली को लिखित शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही अब देखना यह होगा कि जेई पर कार्यवाही कब होती है य अन्य अधिकारियों के तरीके से एपीओ को भी डर कर काम करना होगा वही सूत्रों की माने तो जेई दीपक राजपूत के पास भरखनी और हरपालपुर दो ब्लॉकों का चार्ज है अपनी दबंगई के चलते लगातार कमीशन खोरी का काम वहां पर फल फूल रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।