हरदोई07अप्रैल25*हरदोई में दर्दनाक हादसाः नहर में भैंस को पानी पिलाते समय 17 साल के युवक की डूबकर मौत
हरदोई से यूपी आजतक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
हरदोई के कोतवाली पिहानी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बउली गांव के 17 वर्षीय सुरजीत की नहर में डूबने से मौत हो गई।
सुरजीत, जो गुड्डू का बेटा था, नहर में अपनी भैंस को पानी पिलाने गया था। पानी पिलाते समय उसका पैर फिसल गया। तैरना नहीं आने और नहर में पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया।
जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने सुरजीत को नहर से बाहर निकाला। उसे तुरंत पिहानी सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुरजीत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी छोटी बहन घर पर है। घर का बड़ा बेटा होने के कारण परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान