*ब्रेकिंग लंभुआ,सुल्तानपुर।*
सुल्तानपुर27सितम्बर25*पुलिस का सराहनी कार्य*लंभुआ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़:चार शातिर चोर गिरफ्तार*
*चोरी की 16 बाइक बरामद; भीड़वाले इलाके से चुराते थे गाड़ी*
*लंभुआ,सुल्तानपुर।* लंभुआ पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी करता था और फिर उन्हें बेच देता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की कई बाइकों को बरामद किया है।
*गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद*
– चोरी की कई बाइकें, जिनमें हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस, अपाचे जैसी लोकप्रिय बाइकें शामिल हैं।
*पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
– लंभुआ पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया
– लंभुआ पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है और चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया
– लंभुआ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सोलह बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किय
–
*गिरफ्तार किए गए बाइक चोर*
1- राजेंद्र सोनकर सुत सभाजीत सोनकर निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर
2- देवी प्रसाद सोनकर सुत झगड़ू निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर
3-तेज बहादुर सोनकर सुत देवी प्रसाद निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर
4-रोहित पाल सुत रमेश पाल निवासी शेरपुर पथरा थाना खुटहन जौनपुर
*बाइक बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम*
1- इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
2- सब इंस्पेक्टर कमलेश दुबे
3- सब इंस्पेक्टर आद्या प्रसाद तिवारी
4- हेड कांस्टेबल पंकजतिवारी
5- कांस्टेबल उमेश कुमार यादव
6- कांस्टेबल संदीप कुमार यादव
*चोरों का नेटवर्क*
– ये चोर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे
– वे दिन में रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देते थे
– उनके पास से बरामद बाइकों की संख्या दर्जनों में है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।