सुल्तानपुर26अगस्त24*मिट्टी में मिल गया था इरादा यजीद का लहरा रहा है अभी भी परचम हुसैन का/
मोहर्रम की दसवीं तारीख इमाम हुसैन की शहादत का दिन है इसके 40 दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है आज सुल्तानपुर के अलीगंज बाजार में जुलूस निकाला गया जो की ग्राम मनयारी के इमामबाड़ा से निकलकर या हुसैन या अली की सदाये बुलंद करते हुए वा साथ में नोहा ख्वानी मातम करते हुए जुलूस अली शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां पर कर्बला में ताजियों को किया गया सुपुर्द ए खाक इस मौके पर मौलाना रजी हैदर, डा. तकी हैदर ,अरमान , पप्पू, अंजुमन के सभी मेंबर्स जुलूस में शरीक हुए/ साथ ही पुलिस प्रशासन अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, सिपाही राकेश, शिवकुमार, धर्मेन्द्र,महेश मौजूद रहे ।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल