सुलतानपुर*23.08.2021*01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान तीयरी फरीदीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति खड़ा था पास से जाकर देखा गया तो वह जिलाबदर अपराधी दिलशाद पुत्र कयूम निवासी नया पुरवा तियरी थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला था जिसके विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिनांक 26.07.2021 से 6 माह हेतु जिला बदर का आदेश पारित किया गया था। जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 250 ग्राम अवैध गाजा भी बरामद हुआ तत्पश्चात उसको गिरफ्तार किया गया एवं उक्त संदर्भ में मु0अ0सं0 517/21 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम व मु0अ0सं0 518/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम दिलशाद पुत्र कयूम निवासी उपरोक्त के पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*आपराधिक इतिहास दिलशाद पुत्र कयूम निवासी नया पुरवा तीयरी थाना गोसाईगंज*
1. मु0अ0सं0 285/16 धारा 392/41 आईपीसी थाना जयसिंहपुर
2.मु0अ0सं0 318/18 धारा 3 5 8 गो वध निवारण अधिनियम व 11 च पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना गोसाईगंज
3.मु0अ0सं0 262/20 धारा 379/411आईपीसी व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गोसाईगंज
4.मु0अ0सं0 517/21 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम थाना गोसाईगंज
5.मु0अ0सं0 518/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज।
*गिरफ्तार अभियुक्त* – दिलशाद पुत्र कयूम निवासी नया पुरवा तियरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
*बरामदगी*
01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1.उ०नि० प्रशान्त शर्मा
2.हे०का० बृजेन्द्र सिंह
3.का० सचिन ढाका
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*