.सुकमा12अप्रैल25। सुकमा में भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया
पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है। करीब 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। मुंह से खून निकल रहा है।
More Stories
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।
कौशाम्बी30अगस्त25*रिज़वी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता बी.ए. बनाम बी.एस सी के बीच आयोजित*