सीधी म0प्र021अगस्त24*सीधी में मायके से आ रही महिला ने लगाई सोन नदी में छलांग, बाइक छोड़ पति भी कूदा*
सीधी। बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहे एक दम्पती के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने चलती बाइक से नीचे उतर कर जोगदहा पुल कि पास सोन नदी में छलांग लगा दी। इस अप्रत्याशित घटना से सकते में आया पति भी बाइक रोककर पत्नी को बचाने नदी में कूद गया। यह घटना मंगलवार देर शाम को हुई बताई जा रही है।
*पत्नी पानी के तेज बहाव में आगे निकल गई*
पुल के पास मौजूद लोगों ने दोनों के बचाने का प्रयास किया। इस दौरान पति को तो नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पत्नी पानी के तेज बहाव में आगे निकल गई। बुधवार को भी पत्नी की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ के जवान उसकी तलाश में जुटे हैं।
*पुष्पा को बचाने के लिए मदन ने भी छलांग लगा दी*
पति की कोई बात पुष्पा को इतनी चुभ गई कि वो रास्ते में सोन नदी पर बने जोगदहा पुल के पास चलती मोटर साइकिल से उतर कर नदी में कूद गई। पुष्पा को बचाने के लिए मदन ने भी नदी में छलांग लगा दी। मदन को तो नदी के आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन पुष्पा का कोई पता नहीं चल सका। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बहरी और अमिलिया थाना पुलिस को भी दी।
*महिला की तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम*
मंगलवार की रात में कुछ देर तक पुष्पा की तलाश की गई, लेकिन अंधेरा गहराने और नदी में घड़ियाल की आशंका को देखते हुए रात में रेस्क्यू रोक दिया गया। बुधवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने पुन: पुष्पा की खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
*घड़ियाल का शिकार बनने की भी आशंका*
पानी का तेज बहाव होने की वजह से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला बहकर कहीं दूर तक चली गई होगी। इसके अलावा घटनास्थल घड़ियाल अभ्यारण का हिस्सा है, इसलिए उसके घड़ियाल का शिकार बनने की भी आशंका जताई जा रही है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*