ब्रेकिंग न्यूज
सिकरोड़ी औरैया 06 अगस्त
*आज राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया बाढ़ में फंसे लोगों को भोजन वितरण कार्यक्रम*
खबर सिकरोडी औरैया से है । आज राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा बाड़ में फंसे लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए इस अवसर पर एसडीएम अजीतमल, मुख्य करवा सिद्धांत विक्रम उपेंद्र सिंह तोमर जिलाध्यक्ष गो रक्षा बाहिनी प्रतीक जी प्रचारक अनिकेत तिवारी, कोशलेंद्र राजावत, किशन सिंह राजावत, शिवेंद्र सिंह, अनमोल वअन्य स्वयं सेवक मोजूद रहे। इस अवसर पर खंड करवा सिद्धांत विक्रम व उपेंद्र तोमर जिलाध्यक्ष गौ रक्षा वाहिनी ने सामूहिक तौर पर कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयं सेवक देश में जिस भी जगह जनमानस को कोई आपदा होती हैं तो हम लोग अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान करने का प्रयास करते हैं। साथ ही हम लोग अन्य सामाजिक संगठनों से अपील करते हैं की आपदा के समय में राजनेतिक मतभेदों से ऊपर उठकर इस तरह से जिसका जितना सामर्थ हो अधिक से अधिक लोगों की मदत में आगे आना चाहिए।
संवाददाता सत्य प्रकाश
बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया