सासाराम रोहतास28फरवरी24*उर्स मुबारक,निगाहें वाली में तसीर देखी बदलती हजारों की तकदीर देखी
हजरत चन्दतन शहीद पीर रहमतुल्ला अलैहे के उर्स आठ सौ तेरह वर्षो ,813, वर्षों से सालाना हर वर्ष हजरत चन्दतन शहीद पीर रहमतुल्ला अलैहे का उर्स प्रोग्राम होता आ रहा है यह उर्स शब-ए- बरात के दूसरे दिन होता है इसमें बहुत दूर दराज से जाइरीन लोग आते हैं और इस उर्स में हजारों नहीं लाखों की संख्या में भीड़ होती है लोगों का कहना है कि यहां मांगी हुई मुरादे पूरी होती है और जब पूरी हो जाती है तो उसकी मन्नत उतारने के लिए लोग आए दिन यहां आते रहते हैं,
इस मेले का आयोजन पर जिला प्रशासन की भरपूर सहयोग रहता है इस कार्य के लिए कमेटी के लोगों ने जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए
हजरत चन्दतन शहीद पीर रहमतुल्ला अलैहे की मजार पहाड़ पर क्यों और कैसे हुई आईए जानते हैं कमेटी के अध्यक्ष
गुलाम मोईनुद्दीन G,M अंसारी साहब की जुबानी
रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल