सहारनपुर9जून25*मेला अग्निकांड: आयोजक गौरव कक्कड़ सहित अज्ञात व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
सहारनपुर: दिल्ली रोड पर साउथ सिटी मैदान में 7 जून 2025 को आयोजित ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली सदर बाजार थाने में तैनात उपरीक्षक अशोक कुमार की शिकायत पर मेला आयोजक गौरव कक्कड़ और उनके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस भयावह अग्निकांड ने मेले में मौजूद 20 से 30 दुकानों को राख में तब्दील कर दिया, जिससे लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या रसोई गैस सिलेंडरों का विस्फोट बताया जा रहा है। मेले में अपर्याप्त सुरक्षा इंतजाम, केवल एक प्रवेश-निकास मार्ग, और अग्निशमन उपायों की घोर लापरवाही ने इस त्रासदी को और गंभीर बना दिया। रिहायशी इलाके में मेला आयोजन के नियमों का उल्लंघन भी इस घटना का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस मामले की गहन जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार को नियुक्त किया है, और आवश्यकता पड़ने पर एक जांच समिति गठित करने की बात कही गई है। पुलिस ने आयोजकों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने प्रशासन और जनता के बीच सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*