सहारनपुर27मार्च24*थाना कुतुबशेर,थाना तीतरों,थाना फतेहपुर,थाना बिहारीगढ़,थाना मिर्जापुर एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर,*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने पकडा एक बड़ा शराब माफिया*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई शांतिभंग में दो का चालान*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा जिलाबदर अपराधी*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने दो का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीमों की 4 बड़ी कार्रवाई,दो शराब तस्करों व एक तमंचाधारी बदमाश सहित 4 गिरफतार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर को एक नाजायज चाकू व 650 रूपए नकद के साथ पकड़ा*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान भट्टे वाले चौक के पास स्थित एक खाली पड़े खेत से एक बड़े शराब माफिया शावेज़ पुत्र अनवार निवासी एकता कालोनी को उस समय गिरफ्तार किया गया,जब यह शराब तस्कर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही खेतों की और भागने लगा,जिसे पुलिस टीम ने अपनी हौसला अफजाई का परिचय देते हुए इसकी चारों और से घेराबंदी कर पकड़ लिया,जिसके कब्जे मोके से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का भी बरामद की है।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीमों वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह व शैलेन्द्र चिंकारा ने दो अलग-अलग स्थानों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो लोगो गोविंद शर्मा पुत्र तीरथ शर्मा निवासी ग्राम फतेहचंदपुर व अंकित पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम धावना का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन द्वारा जिलाबदर किए हुए एक शातिर बदमाश सुमीत उर्फ डेनी निवासी मुजफ्फराबाद को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से क्षेत्र की शांति में विघ्न उत्पन्न करने वाले दो लोगों मांगेराम पुत्र बलजीत सिंह व कश्मीर पुत्र बिशम्बर दोनों ही निवासी ग्राम पहाड़पुर उर्फ जहानपुर का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान दो शराब माफियाओं सूरज उर्फ सिद्धार्थ पुत्र विनोद व सोरभ पुत्र जनेश्वर दोनो ही निवासी ग्राम फतेहउल्लापुर जाटोंवाला को 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का को 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही उपनिरीक्षक यशपाल सिंह ने एक तमंचाधारी बदमाश सबू पुत्र हनीफ निवासी ग्राम जानीपुर को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि इसी थाने की ही पुलिस टीम ने एक छूराधारी बदमाश सलमान उर्फ फाना पुत्र इरफान निवासी ग्राम महमूद मजरा रायपुर को एक छुरे के साथ पकड़ा।और यही नही थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक और बदमाश रहीश पुत्र खालिक निवासी ग्राम फेजाबाद को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।और यही *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चोरी के मुकद्दमे मे वांछित चल रहे मोबीन उर्फ काला पुत्र मेहंदी हसन जनपद यमुनानगर को एक नाजायज चाकू व 650 रूपए नकद के साथ पकड़ा।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*