सहारनपुर27अप्रैल24*थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर एवम थाना चिलकाना से बड़ी खबर,*
*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीमों ने हासिल की दो बड़ी कामयाबी,छेड़छाड़ का आरोपी व रेप करने वाला हुआ गिरफतार*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की लड़की भगाने वाले पर बड़ी कार्रवाई,गिरफतार*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचाधारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ तेजी के साथ जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बनवारी लाल ने मय हमराही फोर्स के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बेलड़ा नहर पुल से एक लड़की के साथ जबरन रेप की घटना को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदे वांछित आशीष उर्फ टिंकू पुत्र संदीप निवासी ग्राम भगवानपुर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मीरपाल तेवतिया ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान रामपुर तिराहे से आगे दल्हडी रोड से एक महिला से छेड़छाड़ के एक वांछित आरोपी बंटी उर्फ भानूप्रताप पुत्र रामधन उर्फ शत्रुघन निवासी क़स्बा बड़गांव को किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो अधिनियम 7/8 की भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए एक लड़की को भगा ले जाने वाले बादल पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम बड़गांव थाना चिलकाना को किया छुटमलपुर कट से चेकिंग के दौरान किया गिरफतार,जिस पर 16/17 पोक्सो अधिनियम की भी कार्रवाई की गई।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान गांव महेश्वरी कला ईदगाह से एक तमंचाधारी बदमाश गुफरान पुत्र अय्यूब कुरैशी निवासी ग्राम महेश्वरी कला को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*