सहारनपुर24मार्च25*सम्भल जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी जल्दबाज़ी में उठाया गया कदम/हाजी फज़लुर्रहमान
सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद ने ज़फ़र अली की गिरफ्तारी पर उठाया सवाल, कहा न्यायिक आयोग के सामने सच न आए इसलिए प्रशासन ने की कार्यवाही
सहारनपुर// सहारनपुर लोकसभा से पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने सम्भल जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ज़फ़र अली की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये अचानक ये कार्यवाही उचित नहीं है। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि सम्भल जामा मस्जिद मामले में न्यायिक आयोग के सामने पेश होने से पहले ही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ज़फ़र अली को गिरफ़्तार किया जाना जल्दबाज़ी में उठाया गया कदम है। सम्भल हिंसा का सच न्यायिक आयोग के सामने न आ पाए इसीलिए ये कार्यवाही की गई है। इन्साफ़-पसंदो को न्यायालय पर पूरा भरोसा है, जीत सच्चाई की होगी। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि आए दिन किसी भी मस्जिद, दरगाह पर सवाल उठाना उचित नहीं है। कुछ लोग देश को नफरत की आगे में झोंक देना चाहते हैं। देश में लोग बेरोज़गारी और गिरती हुई अर्थव्यवस्था पर सवाल न उठाए इसलिए आरएसएस, भाजपा और उसके संगठन हिन्दू मुस्लिम व मन्दिर मस्जिद करके लोगों के बीच दूरियां पैदा करना चाहते हैं। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि शांतिप्रिय लोग नफरत के एजेंडे का हमेशा विरोध करते आए हैं और आगे भी साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए कोशिश करते रहेंगे…
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य
कानपुर19अप्रैल25*62 की उम्र में हुई शादी दूसरे दिन ही हो गयाकांड*