सहारनपुर20अक्टूबर23* खेड़ा मुगल चौकी उत्तराखंड का बॉर्डर होने के कारण है महत्वपूर्ण*
खेड़ा मुगल चौकी उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित है। पहले यहां पर रिपोर्टिंग चौकी होती थी। थाने से करीब 25 किमी दूर चौकी क्षेत्र में 20 से 25 गांव आते हैं। इनमें से ज्यादातर गांव यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर लगते हैं। सीसीटीएनएस बनने के बाद सभी रिपोर्टिंग चौकियों को खत्म कर दिया गया था। जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
*खेड़ा मुगल चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाया जा रहा है। इसके लिए राजस्व विभाग ने जमीन भी पुलिस विभाग क नाम कर दी है। जल्द ही थाना बनाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। -डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी।*
More Stories
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।
सुल्तानपुर31जुलाई25*अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर के पास बड़ा हादसा,
कानपुर नगर/कानपुर देहात31जुलाई25*तहसीलों की स्थापना को लेकर विधि एवं न्याय मन्त्री से भेंट की