सहारनपुर18फरवरी25*रमज़ान और होली की तैयारियों को लेकर कमिश्नर को सौंपा पत्र
सहारनपुर। नगर निगम पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों ने कमिश्नर अटल कुमार राय का स्वागत किया और आगामी पर्वों की तैयारियों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पार्षद मंसूर बदर ने कमिश्नर को अवगत कराया कि 1 मार्च से रमज़ान और 14 मार्च से होली का शुभारंभ हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर और 32 गांवों में विशेष सफाई अभियान, स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति और सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, रेंच के पुल से पुल कंबोह होकर रायवाला तक सड़क को RCC बनाने और बीच के नाले को समतल कर यातायात जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद समीर अंसारी, सईद सिद्दीकी, इज़हार मंसूरी, गुलज़ेब खान, ज़फ़र अंसारी, रईस पप्पू, डॉ. मंसूर, एडवोकेट जावेद, मोहर्रम अली और इनाम अंसारी मौजूद रहे।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,