सहारनपुर14जून24*जनपद सहारनपुर के अंतर्गत सभी थानों की विस्तृत क्राइम रिपोर्ट
*🔷थाना तीतरो,थाना रामपुर मनिहारान,थाना फतेहपुर,थाना नानौता,थाना बेहट,थाना सदर बाजार,थाना नकुड एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर*
*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने आज 5 लोगों का शांतिभंग में किया चालान,यह सभी लोग आपस में विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे थे*
*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफतार, पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*
*🔷थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,पीएनबी बैकं की शाखा से चोरी करने के प्रयास में एक शातिर चोर दाव एवम एक नाजायज चाकू के साथ गिरफतार*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,चर्च व कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर धोखाधड़ी से बेनामा करने वाला,एक स्मेक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा जानलेवा हमला करने वाला*
*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन में जानलेवा हमला करने वाले जेल में बंद दो अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाईक व अवैध असहला किया बरामद,स्मेक तस्कर व नाबालिग लड़की को भगा ले जाने में सहयोगी गिरफ्तार*
*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी एक वांछित पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर व प्रकाश चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में अशांति फेला आपस में विवाद कर रहे 5 लोगों प्रवीण कुमार पुत्र नरेश चंद,बिजेंद्र पुत्र नरेश चंद,संजय पुत्र पालूराम एवम रजनीश पुत्र अमर सिंह चारों निवासी ग्राम हैदरपुर तथा अमीर आजम पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला अफगान कस्बा तीतरों का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह सभी लोग आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र में अशांति का माहौल पेंदा कर रहे थे,सूचना पर बिना कुछ देरी किए तत्काल मोके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले तो इन सभी लोगो को समझा बुझाकर विवाद समाप्त करने का प्रयास किया,जब यह लोग नहीं माने,तो हारकर पुलिस टीम ने इन सभी का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा एक अन्य मामले में *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर एक शातिर वारंटी इस्तखार पुत्र इकबाल निवासी क़स्बा रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बडकला को गांव बडकला के पास से किया गिरफतार।जिस पर आईपीसी की धारा 354 व 354-घ के अलावा पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत भी कार्रवाई की गई।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजेन्द्र पाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर चोर विकास उर्फ विक्की पुत्र पप्पू निवासी सोना अर्जुनपुर को अर्जुनपुर फाटक से गिरफ्तार किया,जिसने दाव के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरी करने का प्रयास किया था।जिस पर *थानाध्यक्ष अमित नागर* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर चोर को दाव व नाजायज चाकू के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।और यही नहीं *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तेयार कर धोखाधड़ी से चर्च एवम कब्रिस्तान की जमीन का बेनामा करने मामले में एक वांछित जालसाज सुनील पुत्र कालूराम निवासी यमुनानगर हरियाणा को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक तोताराम ने आज चेकिंग के दौरान मौहल्ला सड़क पार से एक स्मेक तस्कर रहमान पुत्र राशिद निवासी कस्बा बेहट को 7 ग्राम अवैध स्मेक व 1440 रूपए नकद के साथ पकड़ा।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव गौर ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चेकिंग के दौरान रामलीला मैदान हकीकत नगर से एक जानलेवा हमले में फरार चल रहे रितिक पुत्र गेम सिंह निवासी विनय विहार को किया गिरफतार।आपको बता यह अभियुक्त रितिक ने हिम्मतनगर निवासी अंकुर सिंह ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिसे *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने पकड़ लिया।और यही नहीं *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जिला कारागार में बंद दो अभियुक्तों सचिन पुत्र तरसेम निवासी ग्राम ढकदेई एवम आयुष पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम बाकरमाजरा को रिमांड कस्टडी में लेकर उनकी निशानदेही पर जानलेवा हमले की घटना में प्रयुक्त एक बाईक,दो देशी तमंचे खोखा व जिंदा कारतूस अम्बेहटा पीर रोड स्थित विपिन के आम के बाग से बरामद कर लिए हैं।बता दें,कि दोनो अभियुक्त गांव छापुर निवासी वादी सतीश कुमार के भतीजे सूरज के साथ मारपीट,गाली ग्लोच एवम गोली मारकर फरार हो गये थे,जिन्होंने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर लिया था।और यही नहीं *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना एवम अश्वनी कुमार ने भी चेकिंग के दौरान गांव खेड़ा अफगान से एक नशा कारोबारी नोमान पुत्र ईस्माइल निवासी खेड़ा अफगान को 20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रचित यादव, सुनील चौहान एवम महिला उपनिरीक्षक अंजू सिंह ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में सहयोग करने वाला रितेश पुत्र सिताब सिंह निवासी गांव सहजवा थाना रामपुर मनिहारान को आसडाखेडी मोड़ के पास से एक बाईक एवम बाईक के साथ किया गिरफतार। *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना में फरार सलीम पुत्र नाजिम निवासी मुखिया वाली गली,इन्द्रा चौक को इन्द्रा चौक से ही किया गिरफतार।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,