सहारनपुर13फरवरी25*शब-ए-बारात पर सहारनपुर में बदला यातायात प्लान, भारी वाहनों की नो-एंट्री रात 2 बजे तक
सहारनपुर, 13 फरवरी: शब-ए-बारात के मौके पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सहारनपुर यातायात पुलिस ने नो-एंट्री के समय में बदलाव किया है। आमतौर पर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहने वाली नो-एंट्री आज रात 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
यातायात पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 13 फरवरी 2025 की सुबह 6:00 बजे से 14 फरवरी की रात 2:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय शब-ए-बारात के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, यातायात ने सभी ट्रांसपोर्टरों और नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।”
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस शहरभर में मुस्तैद रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय के अनुसार अपने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करें और नियमों का पालन करें।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*
कौशाम्बी4जुलाई25*बीसीपीएम कौशाम्बी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशाम्बी4जुलाई25*प्राथमिक विद्यालय गोराजू में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली नामांकन के लिए किया प्रेरित*